
चुनावी मूड में आई बसपा, यूपी सहित शुरू की उत्तराखंड चुनाव की तैयारियां
उत्तराखंड। उत्तर प्रदेश की सियासत में जमी हुई पार्टियां सपा और बसपा इन दिनों उत्तराखंड के विधान सभा चुनाव की तैयारियों में भी लग गए है। फिलहाल इन दोनों ही पार्टियों ने उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर अपना प्रत्याशी उतरने की तैयारी की है।
बहुजन समाज पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि , ” वह प्रदेश की सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारने जा रहे हैं। प्रत्याशियों के चयन को लेकर रविवार को लखनऊ में बसपा सुप्रीमो मायावती ने बैठक बुलाई है। बैठक के बाद जल्द ही प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी।”
वहीं दूसरी तरफ सपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण सचान उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बोलते हुए कहा कि, “उनकी पार्टी भी प्रदेश की सभी 70 सीटों पर प्रत्याशी उतारने जा रही है। इसके लिए प्रत्याशियों की सूची तैयार कर ली गई है जो कि पार्टी मुख्यालय के स्तर से जारी की जाएगी। 15 जनवरी तक प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। इसी दौरान घोषणा पत्र भी जारी किया जाएगा।”