
शिखर धवन की कप्तानी में भारत ने छुड़ाए पाकिस्तान के पसीने, बना नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
श्रीलंका को वनडे मैच में हराने के बाद भारत ने पाकिस्तान का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है।
भारत(India) और श्रीलंका के बीच हुए वनडे सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों ने अपना जोरदार प्रदर्शन किया और जीत हासिल की है। यह शिखर धवन की कप्तानी का कमाल है, जिसमें टीम इंडिया ने श्रीलंका को तीनों मैचों की सीरीज में लगातार दूसरे मैच मे हराकर जीत पर अपना कब्जा जमा लिया है। भारत की इस जीत के साथ एक सबसे बड़ी चर्चा हो रही है वह है पाकिस्तान के रिकॉर्ड की, जिसे भारत ने तोड़ दिया है।
आपको बता दें कि वनडे सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाले देश में पाकिस्तान का नाम सबसे शीर्ष पर था। इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए भारत ने अपना नाम दर्ज किया है। पाकिस्तान ने श्रीलंका को अब तक 92 बार वनडे मैच में हराया है। वहीं भारत ने इस सीरीज को जीतने के बाद श्रीलंका को 93 बार वनडे मैच में हरा कर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। यानी कि आप सबसे ऊपर भारत का नाम है। दूसरे स्थान पर पाकिस्तान है और तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है।
केवल इतना ही नहीं भारत ने श्रीलंका के खिलाफ हर प्रारूप के मैच मे जीत हासिल करने वाली पाकिस्तानी टीम को पीछे छोड़ दिया है। इस रिकॉर्ड के टूटने के बाद इस सीरीज की कमान संभालने वाले शिखर धवन की काफी तारीफ हो रही है, क्योंकि उन्हीं की कप्तानी में यह सारे रिकॉर्ड टूटे हैं। सोशल मीडिया पर यह चर्चा जोरों शोरों से होने लगी है।