
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी के सहयोगी अपना दल (कमेरावादी) ने अपने छह प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल प्रतापगढ़ सदर सीट से चुनाव लड़ेंगी। बता दें कि अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल पहले ही अपनी मां कृष्णा पटेल को प्रत्याशी घोषित कर चुकी हैं।
गौरतलब है कि इस बार के चुनाव में अपना दल (सोनेलाल) बीजेपी के साथ और अपना दल (कमेरावादी) सपा के साथ चुनावी मैदान में है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, भाजपा से गठबंधन में प्रतापगढ़ सदर की सीट अपना दल (एस) को मिली है। वहीं, सपा से गठबंधन में यही सीट अपना दल (कमेरावादी) को मिली है। इस पार्टी से अगर कृष्णा पटेल चुनाव लड़ती हैं तो अनुप्रिया पटेल की पार्टी ने यहां से प्रत्याशी नहीं उतारने का निर्णय लिया है।
अनुप्रिया पटेल ने वापस कराया प्रत्याशी का नाम
जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि जब मां कृष्णा पटेल सपा गठबंधन से उम्मीदवार बनीं तो बेटी अनुप्रिया पटेल ने पार्टी के उम्मीदवार का नाम वापस करा दिया। आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी ने अपना दल (कमेरावादी) को बंटवारे में सात विधानसभा सीटें दी थीं। वहीं, भाजपा ने भी अपना दल (एस) को 18 सीटें दी हैं।