
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आजा समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने आज इसकी बड़ी घोषणा की उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर शहर से उनके खिलाफ चुनावी मैदान पर उतरेंगे। इसमें वर्तमान विधायक डॉ राधामोहन अग्रवाल का टिकट कट गया है। शेखर आजाद ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में हम सभी जगह अकेले चुनाव लड़ेंगे क्योंकि अब हम परिवर्तन की लड़ाई लड़ रहे हैं।
आइए जानते हैं कौन है चंद्रशेखर आजाद
छुटमलपुर के पास स्थित गांव बरखेड़ी के रहने वाले जन शेखर आजाद ने एलएलबी की पढ़ाई देहरादून से की है। 2015 में उन्होंने आर्मी भारत एकता मिशन का गठन किया था जिसके व संस्थापक मई 2017 में जब सब बीरपुर गांव में जाती हूं सॉरी तो भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोरी थी। इतना ही नहीं इस दौरान उन्हें जेल भी जाना पड़ा और जेल से भी उन्होंने अपना मिशन जारी रखा और दलितों के खिलाफ आवाज उठाते रहे और कार्रवाई की हमेशा मांग करते रहे।
उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड में बिटिया की दरिंदगी मामले से लेकर राजस्थान और हरियाणा में हुई घटनाओं के विरोध में भी उन्होंने प्रदर्शन किए इसके अलावा दिल्ली के संत रविदास मंदिर हटाने से रोकने के लिए भी अपनों ने आंदोलन किया।