
गुर्जर वोटबैंक को साधने में जुटी भाजपा, बेहद अहम माना जा रहा है सीएम योगी का ये दौरा
दादरी के विधायक तेजपाल नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएम के कार्यक्रम की विधिवत सूचना मिल गई है। उन्होंने बताया कि सीएम 21 सितंबर को आयेंगे और 22 सितंबर को वह सुबह 10 बजे मिहिर भोज इंटर कॉलेज में गुर्जर सम्राट कहे जाने वाले सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे
गौतमबुद्ध नगरः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जिलों में दौरे का चरण तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में आने वाली 21 तारीख को वह गौतमबुद्ध नगर आ रहे हैं। जिसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरु कर दी है।
बता दें कि सीएम योगी गौमतबुद्ध यूनिवर्सिटी में रात्रि विश्राम करेंगे। जिसके बाद वह अगले दिन यानी 22 सितंबर को दादरी में आयोजित गुर्जर सम्राज मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। सीएम योगी के आगमन को लेकर पूरा जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। खुद जॉइंट कमिश्नर लव कुमार ने गुरुवार को दादरी पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने हेलीपैड रूट का भी बारीकी से निरीक्षण किया।
सीएम योगी अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट व फिल्म सिटी के विकास कार्यों की भी समीक्षा करेंगे। अधिकारियों के अलावा पार्टी नेताओं के साथ भी सीएम चुनाव तैयारियों को लेकर भी चर्चा करेंगे। दादरी के विधायक तेजपाल नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएम के कार्यक्रम की विधिवत सूचना मिल गई है। उन्होंने बताया कि सीएम 21 सितंबर को आयेंगे और 22 सितंबर को वह सुबह 10 बजे मिहिर भोज इंटर कॉलेज में गुर्जर सम्राट कहे जाने वाले सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।