
मध्य प्रदेश : बिजली पर भी महंगाई की मार , 8 जुलाई से नई दरें लागू
कोरोना के बीच महगाई ने आम जान की हालत खराब कर दी है और इसी बढ़ती महंगाई के बीच मध्यप्रदेश के लोगों को सरकार एक और झटका देने की तैयारी में है। आपको बता दें राज्य सरकार ने बिजली की दरें बढ़ाने का फैसला किया है। आपको बता दें सरकार ने इसके तहत फिक्स चार्ज में इजाफा किया है और ये नई दरें आठ जुलाई से लागू होंगी।
जानकारी के अनुसार , मध्यप्रदेश में विधुत कंपनियों ने बिजली बिल में 6.23 फीसदी के इजाफे का प्रस्ताव दिया है लेकिन आयोग ने 0.63 प्रतिशतकी बढ़ोत्तरी को मंजूरी दे दी है। इसके बाद अब नियामक आयोग से मंजूरी मिलने के बाद राज्य में आठ जुलाई से नई दरें लागू हो जाएँगी। फिलहाल आयोग ने केवल फिक्स चार्ज में ही बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है।
आपको बता दें यह बताया जा रहा है कि राज्य में बिजली मैनेजमेंट कंपनियों ने 2629 करोड़ रुपये का घाटा दिखाया है,और इसी की भरपाई के लिए 6.23 प्रतिशत के इजाफे की अनुमति मांगी गई थी। लेकिन आयोग ने इजाफे की मांग को 10 गुना तक कम कर दिया।
हालाँकि यह बताया जा रहा है की 0-50 यूनिट तक के फिक्स चार्ज में 4.13 रुपये की वृद्धि की गई है। वहीं 51-150 यूनिट तक बिजली की खपत करने वाले उपभोक्ताओं के फिक्स चार्ज में 5.05 रुपये की वृद्धि किया गया है। 151-300 यूनिट तक उपभोग करने वालों के लिए फिक्स चार्ज 6.45 रुपये बढ़ा है। 300 से अधिक यूनिट इस्तेमाल करने वालों का फिक्स चार्ज 6.65 रुपये बढ़ाया गया है।