
जम्मू-कश्मीर के तल्ली हरिया चक में सुरक्षाबलों ने मार गिराया पाकिस्तान से आया संदिग्ध ड्रोन, मामले की जांच में जुटे पुलिस कर्मी
जम्मू-कश्मीर : आए दिन देश में आतंकियों के घुसपैठ की खबरें आती रहती हैं। ऐसी ही एक खबर जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) के कठुआ के राजबाग पुलिस स्टेशन(Rajbagh Police Station) से आ रही है। जहां तल्ली हरिया चक(Talli Hariya Chak) में एक ड्रोन(drone)घुस आया था। जिसको सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। SSP कठुआ आर.सी.कोतवाल द्वारा मिली जानकारी में हेक्साकॉप्टर से जुड़े पेलोड से 7 UBGL(अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर) और 7 मैग्नेटिक बम जैसी चीजें मिली हैं। इन बमों की क्षमता के बारे में अभी जानकारी नहीं है। इसके बारे में पता लगाया जा रहा है।
खेत में काम कर रहे लोगों ने दी स्थानीय पुलिस को सूचना
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह 9 बजे मढ़ीन ब्लाक के अंतर्गत गांव टाली हरिया चक रहने वाले नानक सिंह और उनके सुपुत्र दिलीप कुमार(Dilip Kumar) अपने खेतों में गए तो उन्होंने वहां पर ड्रोन को खेतों के बीचो बीच पाया। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी। पुलिस के आला अधिकारी अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और ड्रोन को अपने कब्जे में ले लिया है। ड्रोन के साथ बांधे गए हथियार भी बरामद हुए हैं। कुछ ही समय के उपरांत पुलिस के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। जिला के एसएसपी रमेश कोतवाल भी पहुंच गए हैं।
ये भी पढ़े :- अस्पताल में भर्ती हुए सपा नेता आजम खान
ड्रोन के ऊपर लिखा मिला मैसेज
एसएसपी रमेश कोतवाल ने बताया की, ”यह ड्रोन पाकिस्तान से ही आया है। जम्मू से बम निरोधक दस्ता भी घटनास्थल पर पहुंच गया है। एसएसपी ने यह भी बताया कि ड्रोन में 2 बैटरी जैसी लग रही है और उस पर चीनी भाषा में कुछ लिखा गया है। इन सब की जांच के लिए जम्मू से विशेषज्ञों की टीम आ रही है। ”