
इन कारणों से मशहूर है सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा, इतनी है तनख्वाह
पिछले 27 साल से सलमान खान के साथ साए की तरह रह रहे शेरा
बॉलीवुड के सितारों का मशहूर होना समझ में आता है। मगर उनके बॉडीगार्ड का इस कदर लोगों के बीच लोकप्रिय होना इसका कहीं से कोई मतलब नहीं निकलता है, पर जब बात सलमान खान की हिफाजत करने वाले उनके बॉडीगार्ड शेरा की आती है तो यह सारी बातें फीकी पड़ जाती है, क्योंकि उनके बॉडीगार्ड किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है।
पिछले 27 साल से शेरा सलमान खान के साथ साए की तरह रहते हैं। हर प्रोजेक्ट में वह सलमान खान के साथ नजर आते हैं। सलमान से पहले वह माइकल जैकसन,विल स्मिथ, पैरिस हिल्टन और जैकी चैन जैसे सुपरस्टार की सिक्योरिटी टीम का हिस्सा रह चुके हैं, जिस तरह सलमान खान अपने फिटनेस का पूरी तरह ख्याल रखते हैं ठीक उसी तरह उनके बॉडीगार्ड शेरा को भी वर्क आउट करना और फिट रहना पसंद है।
आप यह जानकर शायद चौक जाएंगे कि सलमान खान हर महीने शेरा को 15 लाख रुपए की फीस देते हैं। इतनी राशि किसी लोकप्रिय कलाकार को शूटिंग के लिए भी नहीं मिलती है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर शेरा को फॉलो करने वाले लोगों की संख्या भी लाखों में है।