
खुशखबरी ! जल्द यूपी की जनता को मिलेगा एक और एक्सप्रेस-वे का तोहफा
उत्तर प्रदेश की जनता को जल्द ही एक और एक्सप्रेसवे की सौगात मिलने वाली है। जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश को अगले महीने
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की जनता को जल्द ही एक और एक्सप्रेसवे (expressway)की सौगात मिलने वाली है। जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश को अगले महीने बुंदेलखंड(bundelkhand) एक्सप्रेस वे का तोहफा मिल सकता है। जुपिटर ने बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का 90 फीसद से अधिक भौतिक कार्य पूरा हो चुका है और वही उम्मीद जताई जा रही है कि जून के आखिरी सप्ताह तक प्रदेशवासियों को इसकी सौगात मिल सकती है। चित्रकूट, बांदा, महोबा ,हमीरपुर ,जालौन ,औरैया और इटावा जिलों से होते हुए बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे आगरा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे के सहारे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जुड़ेगा। लगभग 300 किलोमीटर लंबा बढ़ने वाला एक्सप्रेसवे अभी चाल लेन का है और भविष्य में 6 दिन तक विस्तारित किया जा सकता है।
यूपीडा के मुताबिक एक्सप्रेस वे के चार में से तीन रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है इसके अलावा 14 फ्लाईओवर्स का भी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। वही निर्माणाधीन फूलों का का अगले 15 दिनों में पूरा हो जाएगा।
यूपी: प्रदेश में अपराधों पर नियंत्रण के लिए अपर मुख्य सचिव गृह ने की समीक्षा, जारी किये अहम निर्देश…
आपको बता दें कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे चित्रकूट के भरत को से इटावा होकर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कुदरेल के पास मिलेगा। इस एक्सप्रेस वे के बन जाने के बाद बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे जैसे आगरा लखनऊ पूर्वांचल एक्सप्रेस वे यमुना एक्सप्रेसवे के माध्यम से अन्य जिलों से जुड़ जाएगा।