PoliticsTrending

UP: केशव प्रसाद मौर्या ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- सांपनाथ, नागनाथ और नेवलानाथ बनने से नहीं रोक सकते

प मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा।

शाहजहांपुर : दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार पर रोक लगने में अब केवल कुछ घंटों की देर है, इसलिए सभी दल चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोकने में लगे हुए है। इसी के चलते शनिवार को जलालाबाद के काकोरी शहीद इंटर कालेज में जन सभा को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा।
जनसभा में उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार में माफिया और गुंडों का सूबे से सफाया हो चुका है। ऐसे में साइकिल का बटन दबाने का मतलब है गुंडा माफिया को जन्म देना। जबकि कमल के फूल का बटन दबाने से किसी गरीब को आवास, राशन मिलेगा। इसलिए सभी को भगवान परशुराम की धरती पर कमल खिलाने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो साइकिल लगातार तीन बार पंचर हो रही है, सपाई उसे चलाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि पहले चरण के मतदान में जनता का उत्साह बता रहा है कि भाजपा की सरकार प्रदेश में दोबारा बनने वाली है।
‘सांपनाथ, नागनाथ और नेवलानाथ सब मिलकर भाजपा को न रोक सके’
उन्होंने कहा कि गंगा एक्सप्रेस का केंद्र शाहजहांपुर का जलालाबाद है। यहां उद्योगों को लगाकर युवाओं को रोजगार देने का काम करेंगे। उन्होंने सपा के महागठबंधन पर तंज करते हुए कहा, ‘2019 के चुनाव में सपा, बसपा, कांग्रेस और लोकदल सब एक हो गए थे। सबने ठान लिया था कि नरेंद्र मोदी को पीएम नहीं बनने देना है। मगर प्रदेश में उन्हें 64 सीटें मिलीं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: