
Punjab: गुरदासपुर में गोली लगने से एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत, 2 घायल
पंजाब (Punjab) के गुरदासपुर जिले (Gurdaspur district) के बटाला में रविवार को गोली लगने से एक ही परिवार के जहां 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि हादसे में दो लोग गोली लगने से घायल हो गए।
गुरदासपुर के DCP ने बताया कि सुखविंदर सिंह सोनी (Sukhwinder Singh Soni) नाम के एक शख्स ने एक परिवार के 6 सदस्यों पर गोलियां चलाईं। गोली लगने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। इसके अलावा 2 लोग अभी भी घायल हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।
गोली लगने से दोनों घायल लोगों को पहले बटाला के सिविल अस्पलाल और फिर बाद में अमृतसर (Amritsar) के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये पूरी घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ी हुई बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक इस प्रेम संबंध का लड़की के घर वाले विरोध करते रहे हैं. जब दोनों घर से गए तो परिवारवाले काफी गुस्से में थे।
आज सुबह ही लड़की पक्ष के एक शख्स ने लड़के के परिवार पर हमला कर दिया. जिसके बाद मामला इतना ज्यादा बढ़ा कि गोली चल गई। गोली परिवार के 6 लोगों पर चलाई गई, जिससे 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इसके अलावा 2 लोग घायल हैं।