
World Aids DAY: यूपी में सात वन स्टॉप सेंटर्स की होगी शुरुआत
स्क्रीनिंग मानसिक स्वास्थ्य और परामर्श की सुविधा उपलब्ध होगी।
लखनऊ: विश्व एड्स दिवस पर आज उत्तर प्रदेश में 7 वन स्टॉप सेंटर लांच किए जाएंगे। वाराणसी और कानपुर सेंटर बनेंगे जबकि गौतम बुध नगर, मेरठ और मुरादाबाद में एक-एक सेंटर बनाया जाएगा। वन स्टॉप सेंटर के अंतर्गत एक सेंटर पर एक ही छत के नीचे एचआईवी एड्स और टीवी के साथ अन्य गैर संचारी रोगों की जांच, स्क्रीनिंग मानसिक स्वास्थ्य और परामर्श की सुविधा उपलब्ध होगी।
अफगानिस्तान : ऐबक शहर के मदरसे में विस्फोट, पंद्रह लोगों की मौत, 27 घायल
डॉ हीरालाल ने बताया कि प्रदेश में इन केंद्रों का संचालन ग्लोबल फंड की मदद से आई आर जी केयर संस्था करेगी संस्था कार्यक्रम का विस्तृत विवरण नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन और यूपी एड्स कंट्रोल सोसाइटी को समय-समय पर उपलब्ध कराई जाएगी। हिना रानी बताएगी जिलों में जिला क्षय रोग अधिकारी इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी होंगे इनके देखरेख में पूरा कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम की व्यापक प्रचार-प्रसार पर विशेष तौर पर ध्यान देने की बात कही ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा लोग इन सुविधाओं का लाभ उठा सकें।