
सौगात! दिवाली से पहले प्रदेश कर्मचारियों को बोनस भुगतान का आदेश
30 दिनों के बोनस भुगतान के आदेश जारी
लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य कर्मियों को एक बड़ी सौगात दी है। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी सरकार ने गुरुवार को राज्य कर्मियों को दीपावली की 30 दिनों के बोनस भुगतान के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने आदेश जारी करते हुए कहा कि 30 अक्टूबर तक सभी को बोनस के साथ भुगतान प्रदान किया जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस आदेश के तहत राज्य कर्मचारियों राजकीय विभागों के कार्य कर्मचारियों और सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थानों व स्थाई निकायों के कर्मचारी तथा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को वर्ष 2020-21 के लिए 30 दिन के बोनस भुगतान के लिए मंजूरी दे दी है।
दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों दिनेश सप्ताहिक अवकाश वाले कार्यालयों में 31 मार्च 2021 को 3 साल से अधिक समय तक लगातार काम किया हो और कम से कम वर्ष में 240 दिन का डेट रहे हो उनको यह सुविधा प्रदान की जाएगी। बोनस भुगतान के लिए बोनस की धनराशि का 75% संबंधित कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते में तथा नियमित 25% का नगद भुगतान किया जाएगा ।