
रायबरेली: आज रायबरेली पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई दिग्गज नेताओं की उपस्थिति में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास किया। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए उन्हें विपक्ष की समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि 2017 के पहले प्रदेश में नौकरियां नहीं थी। भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद प्रदेश में रोजगार और नौकरियों के अवसर उपलब्ध हुए इससे पहले प्रदेश में नौकरियों के नाम पर समाजवादी पार्टी में चाचा और भतीजे की गैंग वसूली पर निकल पड़ता था और सभी भर्तियां विवादित होती थी। जिसके अंदर आतंकवाद की जड़ और भाषाई दंगा कराने में अगर कोई जड़त्व कांग्रेसी है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस हो या बहुजन समाजवादी पार्टी को भ्रष्टाचार इनके जींस का हिस्सा बन गया है भ्रष्टाचार के बगैर इनका काम ही नहीं चलता विकास इनकी सोच के दायरे से बाहर है।
आपको बता दें कि रायबरेली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जमकर रायबरेली की तारीफ की। रायबरेली की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि मां गंगा की पूजा होती है उसे ऋषि-मुनियों ने अपने तपो साधना से पवित्र किया वहीं दूसरी तरफ जहां जन समर्थन लेकर कांग्रेश जब सत्ता में आती थी तो यह कहते थे कि राम और कृष्ण हुए ही नहीं। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 से पहले जो दंगाई प्रदेश में पर्व त्योहार से पहला दंगा करते थे क्या उनसे दुस्साहस है कि वह अब धंधा करेंगे। क्योंकि पहले प्रदेश कानून व्यवस्था में बदहाल था आत्महत्या करने के लिए मजबूर था और कर्ज तले दबा हुआ था लेकिन आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार होने के बाद प्रदेश में ना तो किसान आत्महत्या कर रहे हैं ना वह रोजगार के लिए मजबूर है बल्कि वह अपने आप में एक सशक्त रूप से तैयार हो चुका है।