
जल्द इस वेब सीरीज में नजर आएंगीं ‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला
शेफाली जरीवाला वेब सीरीज क्लास ऑफ 2020 की कास्ट में शामिल
बॉलीवुड के मशहूर गाना कांटा लगा कभी अपने जमाने में मशहूर हुआ था लेकिन उस गाने की सिंगल सेफाली जरीवाला अभी बुलाया नहीं गया। उसके बाद शेफाली जरीवाला के फैंस को लगाता है पर्दे पर देखना चाहते हैं। लेकिन शेफाली जरीवाला ने अपने फैंस के लिए खुशखबरी दी है कि वह जल्दी एक वेबसाइट में नजर आने वाली। बता दे कि शेफाली जरीवाला वेब सीरीज क्लास आफ 2020 के दूसरे सीजन की कास्ट में शामिल हो गई हैं ।
गौरतलब है कि शेफाली क्लास आफ 2020 शो में है जन्नत नाम का एक किरदार निभाते नजर आएंगी ।
क्लास आफ 2020 के जन्नत किरदार के बारे में बताते हुए शेफाली जरीवाला ने कहा की है इतने खूबसूरती से लिखे गए चरित्र को निभाने का एक शानदार अवसर है जन्नत का चरित्र इतना प्यारा है कि जीवन के लिए उसका उपचार इतना बढ़ा चढ़ा कर पेश किया गया है तुम मेरे लिए खुशी की बात है।
उन्होंने कहा कि विकास रोहन और पूरी टीम अनुकरणीय है और वॉइस को जल्दी शूटिंग कर खत्म करने की योजना में है और उसके रिलीज के लिए व काफी उत्साहित हैं।
बता दें कि कांटा लगा गर्ल के नाम से मशहूर शेफाली जरीवाला बिग बॉस 13 में नजर आई थी।