
लखनऊ। समाजवादी गठबंधन को लेकर मची उहापोह की स्थिति के बीच अखिलेश यादव ने बड़ा ऐलान किया है। सोमवार को उन्नाव दौरे पर कहा कि आने वाले समय में जो दल साथ रहेंगे उन्हीं के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि पिछले पांच साल चले गए और काम करने के तरीके से पता चलता है कि भाजपा सरकार ऐसे ही चली जाएगी। लोग शिकायत कर रहे हैं इस सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ा है। कुछ उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है। भाजपा सरकार ने दूध से बनने वाली चीजों पर भी टैक्स लगा दिया है।
”अग्निवीर पर केंद्र सरकार संसद में चर्चा करें और देश को भरोसे में ले” – सीएम गहलोत
अखिलेश यादव ने कन्नौज में मीडिया से वार्ता में कहा कि वे यहां समाजवादी पार्टी के नेता के बेटे को श्रद्धांजलि देने आये हैं। दिल की और कैंसर की बीमारी तेजी से बढ़ रही है। लोगों को लाभ मिल सके इसलिए अस्पताल बनवाये थे। लेकिन भाजपा सरकार में अभी तक कोई अस्पताल शुरू नही हुआ। उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े गड्ढे़ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे में दिखाई दे रहे हैं। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे में लूट हुई कहना छोड़िये वहां सरासर डकैती हुई है।
शिवपाल व ओपी राजभर के विवादों पर दी सफाई
साथ रहने वालों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के अखिलेश के बयान को हालिया घटनाक्रमों से जोड़कर देखा जा रहा है। गौरतलब है कि शिवपाल सिंह यादव और ओम प्रकाश राजभर लगातार गठबंधन को लेकर सवाल खड़े कर रहे थे। जिसके बाद सपा ने लेटर जारी कर तीखे शब्दों में शिवपाल और राजभर से कहा था कि आपको जहां पर ज्यादा सम्मान मिल रहा है, वहां जाने के लिए मुक्त हैं। उसके बाद शिवपाल और राजभर ने भी अलग होने का ऐलान कर दिया। इसके बाद से यह सवाल उठने लगे थे कि राजभर और शिवपाल के जाने के बाद संजय सिंह चौहान, कृष्णा पटेल की स्थिति क्या होगी? अब अखिलेश ने साफ कर दिया है कि जो साथ रहेंगे, उसके साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे।