
पटना में पोस्टर लगाकर किडनी बेचने निकला युवक
समस्या का नहीं हुआ समाधान तो दे देगा अपनी जान
एक सनसनीखेज मामला आया सामने। पटना में पोस्टर लगाकर किडनी बेचने निकला युवक।वह पटना की सड़कों पर अपनी किडनी बेचने के लिए हाथों में पोस्टर लेकर घूम रहा है और दुकानदारों की तरह ‘किडनी ले लो..किडनी ले लो’ की आवाज़ लगा रहा है। युवक ने इसके लिए अपने ससुराल वालों को जिम्मेदार ठहराया है।
यह भी पढ़ें- पीएम नरेन्द्र मोदी ने धनबाद के नवविवाहित जोड़े को भेजा बधाई पत्र
युवक का आरोप है कि, ससुराल वाले उसे पांच साल से उसकी पत्नी से मिलने नहीं दे रहे हैं, जिससे वह परेशान हो गया है।
इसीलिए किडनी बेचने से जो पैसे मिलेंगे उसे वह ससुराल वालों को देकर अपनी पत्नी से मिल लेगा।
युवक ने ये भी चेतावनी दी है कि, अगर इससे भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह अपनी जान दे देगा।
पटना में पोस्टर लगाकर किडनी बेचने का देश में यह पहला मामला सामने आया है।
युवक ने पोस्टर पर बड़े अक्षरों में लिखा है कि, ‘पत्नी से मिलने के लिए यह किडनी बिकाऊ है।’
इस युवक का नाम संजीव कुमार बताया जा रहा है। संजीव कुमार का आरोप है कि उसके ससुराल वाले 5 साल से उसे उसकी पत्नी से नहीं मिलने दे रहे हैं।
जब वह अपनी पत्नी से मिलने जाता है तो उसके ससुराल वाले मार-पीट के साथ बे-वजह पैसों की डिमांड करते हैं। प्रशासन भी उसकी मदद नहीं कर रहा है, इससे वह पूरी तरह से टूट चुका है।
उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वो करें तो करें क्या !