
रामपुर: राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी मैं आज समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान के घर पहुंचे जहां उन्होंने आजम खान की पत्नी डॉ ताजिर फातिमा और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम से मुलाकात की ।
आजम खान के परिवार से मुलाकात करने के बाद जयंत चौधरी वहां से बिलासपुर रवाना हो गए। बता देंगे जैन चौधरी कि हम आजम के परिवार से मुलाकात प्रदेश में चल रहे मौजूदा हालातों का सियासी पारा बढ़ाने वाली लग रही है क्योंकि इस मुलाकात के बाद आजम खा कर सपा को अलविदा कहने की आशंकाओं की चर्चा ने और जोर पकड़ लिया है। हालांकि इस मुलाकात को जयंत चौधरी ने परिवारिक मुलाकात बताया और कहा कि मैं रामपुर आया तो मेरी जिम्मेदारी थी कि मैं राजनीति के सबसे वरिष्ठ लोगों के परिवार से मुलाकात करूं।
आजम खान के राष्ट्रीय लोक दल में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि यह उनकी मंशा नहीं है वह गठबंधन का धर्म निभा रहे हैं।
आपको बता दें कि आजम खान को नेता प्रतिपक्ष ना बनाए जाने के बाद से मुस्लिम समाज के लोगों से लेकर आजम खान के करीबियों ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधना शुरू कर दिया था तब से लगातार कोई ना कोई आजम खान का समर्थक लगातार पार्टी से इस्तीफा दे रहा है। इतना ही नहीं और वही लगातार अखिलेश यादव पर आरोप भी लगा रहा है कि सत्ता में आने के लिए वह मुस्लिमों का वोट लेना तो चाहते हैं लेकिन मुस्लिमों पर हो रहे अत्याचार को लेकर अखिलेश यादव बिल्कुल चुप है।