
राजस्थान पंचायतीराज चुनाव के नतीजे, गहलोत के गढ़ जोधपुर में BJP को लगा झटका
राजस्थान में हुए पंचायतीराज चुनाव के नतीजे सामने आने लगे है। राज्य के 6 जिलों जोधपुर, जयपुर, दौसा, भरतपुर, सिरोही और सवाईमाधोपुर में तीन चरणों में हुये पंचायतीराज चुनाव का परिणाम आज जारी कर दिए गए।
राजस्थान में सभी पंचायत समितियों के चुनाव की वोटों की गिनती राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज में जारी है। सुबह 9 बजे से पहली पारी में पंचायत समिति सदस्यों के वोट की काउंटिंग की जा रही है। वहीं दोपहर 1 बजे से दूसरी पारी की मतगणना हुई। जिला परिषद सदस्यों की किस्मत का फैसला आज होगा।
प्रदेश के दौसा जिले से कांग्रेस की साबो देवी मीना पंचायत समिति सदस्य के चुनाव में हार गईं है। पूर्व प्रधान व वर्तमान की प्रधान दावेदार साबो देवी की हार से कांग्रेस को झटका लगा है। बता दें उन्हें भाजपा की सुमन मीना ने उन्हें को हराया है।
उधर, जोधपुर के चामू पंचायत समिति से 8 परिणाम अबतक सामने आ चुके हैं। जिसमें वार्ड संख्या 4 से RLP प्रत्याशी हवादेवी की जीत हुई है। वहीं प्रत्याशी लक्ष्मण राम की वार्ड संख्या 5 से RLP जीत हुई है। अगर बात की जाएं कुल 8 पंचायत समितियों की, तो यहां बीजेपी की 3 वार्ड में जीत हुई है।
वहीं कांग्रेस की जीत पंचायत समितियों के 6 वार्डों में दर्ज की है। लोकतांत्रिक पार्टी की 8 पंचायत समितियों के 2 वार्डों में जीती है।
BJP से सुन्नी देवजी सिरोही रेवदर पंचायत समिति के वार्ड संख्या 1 से विजयी हुए हैं। वहीं वार्ड संख्या 2 में बीजेपी, कांग्रेस 3 में, 4 में बीजेपी, भाजपा 5 में, कांग्रेस 6 में, 7, 8 व 9 में कांग्रेस जबकि 9 व 10 में बीजेपी ने जीत दर्ज की है।
दूसरी लहर से यूपी सरकार ने नहीं लिया सबक, 100 से ज्यादा मौतों पर भड़कीं प्रियंका