
टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का ट्रेलर देख दिशा पाटनी ने दिया ये रिएक्शन
बॉलीवुड में स्टार किड्स का आना कोई नई बात नहीं है, लेकिन स्टार किड बनकर आना और लोगों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बना लेना ये अहम बात है। स्टार किड टाइगर श्रॉफ भी उन्हीं में से एक हैं।
आपको बता दें, टाइगर श्रॉफ – अक्षय कुमार साथ में पहली बार फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में काम रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म का प्रोमो रिलीज किया गया था। इसी प्रोमो से टाइगर की एक फोटो शेयर कर उनकी गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री दिशा पाटनी ने उनकी तारीफ की है। अभिनेत्री दिशा पाटनी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर टाइगर के इस लुक की एक फोटो शेयर की, जिसमें उन्होंने उनकी तारीफ करते हुए लिखा “टाइगर तुम बहुत हॉट हो।”
वहीं अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का प्रोमो शेयर करते हुए लिखा, “डबल एक्शन धमाका, तैयार हो गया है बड़े भैया। तो खिलाड़ियों की तरह दिखाएं हीरोपंती? मैं आप सभी के सामने पेश करने के लिए बहुत उत्साहित हूं, अब तक का सबसे बड़ा एक्शन एंटरटेनर।” आपको बता दें, इसमें अक्षय और टाइगर एक अंधेरी टनल में लोगों से लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। फैंस भी इस फिल्म के प्रोमो को अपना बहुत प्यार दे रहे हैं।