
चमोली जिले में हुआ दर्दनाक हादसा, पढ़ें पूरा मामला
जोशीमठ मलारी हाईवे पर युवक की मौत
उत्तराखंड के चमोली जिले में हुआ एक दर्दनाक हादसा। यहां गुरुवार की सुबह एक मैक्स वाहन खाई में गिरा हुआ पाया गया। बता दें हादसे में एक युवक की मौत हुई है, वहीं कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है। चमोली जिले में हुआ दर्दनाक हादसा।
यह भी पढ़ें:- https://theindiarise.com/hearing-of-chardham-yatra-started-today-read-full-news/
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को सुबह करीब 7 बजे जोशीमठ मलारी हाईवे पर तपोवन एटी नाले के पास एक मैक्स पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वाहन दुर्घटना में जोशीमठ के बड़ागांव निवासी सावन कमदी पुत्र मोहन कमदी, उम्र 27 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें:- https://theindiarise.com/gurmeet-singh-took-oath-as-governor-read-full-news/
वाहन जोशीमठ की ओर आ रहा था। जोशीमठ पुलिस द्वारा शव को खाई से निकल लिया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।