
अग्निपथ योजना के विरोध में 28 जून से Yuva Panchayat करेंगे जयंत चौधरी
पश्चिम उत्तर प्रदेश के एक दर्जन शहरों में जयंत चौधरी युवा पंचायत कर योजना को वापस लेने की मांग करेंगे।
लखनऊ: केंद्र सरकार के द्वारा सेना में लागू किये गए ‘अग्निपथ योजना ‘ के विरोध में जयंत चौधरी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में युवा पंचायत आयोजित करने जा रहे हैं। बता दें कि इस विरोध में रल्ड के द्वारा ज्यादा से ज्यादा युवा को जोड़ने का काम होगा | केंद्र की इस योजना के विरोध के चलते रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने युवा पंचायत का ऐलान किया है। इस पंचायत के जरिये जयंत 28 जून से 16 जुलाई के बीच पश्चिम उत्तर प्रदेश के एक दर्जन शहरों में जयंत चौधरी युवा पंचायत कर योजना को वापस लेने की मांग करेंगे।
जयंत चौधरी ने योजना के विरोध में युवा पंचायत का ऐलान किया है। पार्टी के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक आरएलडी 28 जून को शामली में पहली युवा पंचायत की घोषणा की है उसके बाद 1 जुलाई को मथुरा 3 जुलाई को मुजफ्फरनगर 4 जुलाई को बिजनौर 6 को बुलंदशहर 8 जुलाई को अमरोहा 9 जुलाई को मुरादाबाद 11 जुलाई को अलीगढ़ 12 जुलाई को आगरा समेत कई शहरों में युवा पंचायत का आयोजन होगा। वही 16 जुलाई को बागपत में युवा पंचायत के आयोजन के दौरान आगे की रणनीति का ऐलान होगा।
जयंत चौधरी ने कहा सेना भर्ती में अन्य परियोजना युवाओं के लिए उचित नहीं है उन्होंने नारा दिया है भारतीय सेना को अग्निवीर मत बनाओ, अग्नीपथ योजना वापस लो। जा तू अपनी परियोजना को लेकर पूरा विपक्ष हमलावर है कांग्रेस सपा बसपा सभी ने अपने अपने तरीके से विरोध जताया तो वही जयंत चौधरी ने पंचायत करने का निर्णय लिया।