
लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान जारी है। ऐसे में बीते तीन चरणों की तरह इस बार भी चौथे चरण के चुनाव के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों से मतदान करने की अपील की है।
चौथे चरण में 9 जिलों की 59 सीटों पर शाम 6 बजे तक मतदान किया जाएगा। जिन नौ जिलों में चुनाव होने हैं उसमें लखनऊ, सीतापुर, खीरी, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, बांदा, फतेहपुर और पीलीभीत जिला शामिल हैं।
वहीं लखनऊ में तेजी से मतदान का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। जनता के साथ नेता भी सुबह से लाइन में लगकर मतदान कर रहे हैं। ACS होम अवनीश अवस्थी ने अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे। पत्रकारपुरम स्थित केंद्रीय विद्यालय में मतदान करने पहुंचे। लोकगायिका मालिनी अवस्थी भी मतदान करने पहुंची। अवनीश अवस्थी ने अपने पूरे परिवार के साथ मतदान किया।