
Rajasthan में बने बाढ़ के हालात, 1 दिन में 304 mm बारिश, नदी-नालों में आया उफान
Rajasthan: पूर्वी राजस्थान में शनिवार को भी मानसून पूरी तरह से खुशगवार रहा। अधिक्तर जिलों में शुक्रवार रात शुरू हुई बारिश शनिवार दोपहर बाद रूकी। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश बारां के शाहबाद में 304 मिमी हुई।
राजस्थान (Rajasthan) में भारी बरसात के कारण नदी-नाले उफान पर आ गए। मौसम विभाग ने अगले 4-5 दिन मानसून के इसी तरह एक्टिव रहने और भारी बारिश होने की आशंका जताई है।
मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल कम दबाव के क्षेत्र के दो सिस्टम एक्टिव हैं। राजस्थान में उत्तरप्रदेश पर एक्टिव सिस्टम के कारण बरसात हो रही है।
अगले 1-2 दिन में दूसरे सिस्टम का भी असर दिखने लगेगा। इन दोनों के असर से अगले 4-5 दिन खूब बारिश होगी। 4 अगस्त तक पूर्वी राजस्थान में सभी स्थानों पर बारिश होगी।
जबकि पश्चिमी राजस्थान में अधिकांश स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कुछ स्थानों भारी व अति भारी से ज्यादा बारिश होने की आशंका है।
नदी किनारे पुरानी पुलिस चौकी के पास सड़क पर रखी एक कार करीब आठ 10 फीट दूर तक बहती चली गई। बमोरीकलां में कच्चे मकान की दीवार दरकने से भैंस की मौत हो गई। पार्वती नदी की पुलिया पर चादर चलने से अंतरराज्यीय बराना मार्ग का 5 दिन से यातायात ठप हो गया है।
कोटा – जिले के खातौली में भारी बारिश हुई। रजोपा, बांगरोद, श्रीपुरा, रामपुरिया धाबाई गांव व खातौली के वार्ड तीन में 600 घरों की बस्ती इन्द्रा कॉलोनी में पानी घुस गया।
चम्बल नदी में भी पानी की आवक बनी हुई है। इससे खातौली-सवाईमाधोपुर मार्ग बीते एक सप्ताह से बंद पड़ा है।
Rajasthan: किसानों ने BJP नेता से की मारपीट, पुलिस ने किया लाठीचार्ज