
यूपी के शामली में हुई गठवाला खाप की पंचायत, भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने रखी अपनी बात
भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि मेघालय के राज्यपाल सतपाल मलिक ने किसानों के साथ खडे़ होने वाला बयान दिया है। महापंचायत के बाद भाकियू उनका अभिनंदन करेगी।
शामली के गांव कुड़ाना में हुई गठवाला खाप की पंचायत में भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि खाप चौधरियों के सम्मान में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। बता दें कि यह उन्होंने शामली के गांव कुड़ाना में हुई गठवाला खाप की पंचायत में कहा। गठवाला खाप को मंच की व्यवस्था संभालनी है। अब समय आ गया है कि मुजफ्फरनगर महापंचायत को सफल बनाने के लिए खाप के चौधरी बंद कमरे में बैठकर वार्ता कर लें।
इसके बाद अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि मेघालय के राज्यपाल सतपाल मलिक ने किसानों के साथ खडे़ होने वाला बयान दिया है। महापंचायत के बाद भाकियू उनका अभिनंदन करेगी।
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि पांच सितंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली महापंचायत संयुक्त किसान मोर्चा की है और इसमें किसान बनकर जाएं। वर्ष 2003 में मायावती प्रकरण हो उसमें गठवाला खाप के चौधरी हरिकिशन मलिक और बाबा सीताराम का योगदान रहा है।
शामली और मुजफ्फरनगर संयुक्त जिला ऐतिहासिक रहा है। भूल चूक होती रहती है बस खाप चौधरियों के सम्मान में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। आपको यह भी बता दें कि गांव कुड़ाना की खूनी पट्टी चौपाल में आयोजित गठवाला खाप की इस पंचायत की अध्यक्षता खाप चौधरी राजेंद्र सिंह ने की।
यह भी पढ़ें: जोमैटो ने अपने विज्ञापन की दी सफाई, कहा- हर सिक्के के दो पहलू होते हैं