
राहत : उत्तराखंड सीएम धामी का बड़ा ऐलान, कहा – “चारधाम यात्रा के लिए यात्रियों की संख्या का निर्धारण नहीं “
उत्तरकाशी : चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) की शुरुआत होने के साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami)) ने यात्रियों की निर्धारित की गई संख्या को लेकर बड़ी राहत दी है।इसके साथ ही बीते मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट किया कि चारधाम यात्रा के लिए यात्रियों की संख्या का कोई निर्धारण नहीं किया गया है।
ये भी पढ़े : – सीएम योगी उत्तराखंड दौरा : आज अपने गांव में रहेगी उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री
मंगलवार को गंगोत्री पहुंचे सीएम धामी ने मीडिया से बात चीत के दौरान कहा कि, ” यदि यात्रियों की संख्या अधिक बढ़ती है तो इस बारे में विचार किया जा सकता है। उधर, पर्यटन व धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि चारों धामों की धारण क्षमता के दृष्टिगत भीड़ प्रबंधन के उद्देश्य से दर्शनार्थियों की संख्या तय की गई है।”
ये भी पढ़े :- चारधाम यात्रा की शुरुआत के साथ बदला मौसम का मिजाज , पर्वतीय क्षेत्रों में हुई बारिश और ओलावृष्टि
गौरतलब है कि, प्रशासन ने 30 अप्रैल को चारधाम यात्रा के मद्देनजर आदेश जारी किया। इसमें यमुनोत्री धाम में चार हजार, गंगोत्री में सात हजार, केदारनाथ में 12 हजार और बदरीनाथ धाम में प्रतिदिन दर्शन को 15 हजार श्रद्धालुओं की संख्या निर्धारित की गई। इसे लेकर तीर्थ पुरोहितों व पर्यटन व्यवसायियों के बीच से विरोध के सुर भी उठे।