
TrendingUttar Pradesh
Lakhimpur Kheri Case: लखीमपुर खीरी कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्र ने किया सरेंडर, सुप्रीम कोर्ट से खारिज हुई थी याचिका
आशीष मिश्रा की जमानत याचिका खारिज करने के बाद उन्हें 7 दिन के अंदर कोर्ट में सरेंडर करने का आदेश दिया था।
लखीमपुर: लखीमपुर खीरी में हुए तिकुनिया हिस्सा कांड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर आ रही है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे और लखीमपुर खीरी के कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा और सोनू ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने आशीष मिश्रा की जमानत याचिका खारिज करने के बाद उन्हें 7 दिन के अंदर कोर्ट में सरेंडर करने का आदेश दिया था। जिसके बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि आशीष मिश्रा उर्फ सोनू 25 अप्रैल को कोर्ट में सरेंडर करेगा लेकिन उन्होंने एक दिन पहले ही आज कोर्ट के समक्ष पेश होकर स्वयं को सरेंडर कर दिया। आशीष मिश्रा उर्फ सोनू ने मजिस्ट्रेट के सामने सरेंडर कर दिया है।
आपको बता दें कि आशीष मिश्रा को सरेंडर करने की आखिरी डेड लाइन सोमवार 25 अप्रैल थी लेकिन ठीक 1 दिन पहले रविवार को ही आशीष मिश्रा और सोनू ने स्वयं को कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। कोर्ट में सरेंडर करने के बाद आशीष मिश्रा उर्फ सोनू को जेल भेज दिया गया है लखीमपुर खीरी के आरोपी के सिलेंडर के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।