
Uttar Pradesh
गोरखपुर : दिग्विजयनाथ पार्क का लोकार्पण करेंगें कैबिनेट मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
दिग्विजयनाथ पार्क का लोकार्पण
गोरखपुर : तीन दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश आए मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और उत्तर प्रदेश से चुनाव प्रभारी अनुराग ठाकुर आज गोरखपुर का दौरा करेंगे। इस दौरान वाह रामगढ़ ताल स्थित महान दिग्विजयनाथ आदम कद प्रतिमा की स्थापना के साथी पार्क का लोकार्पण करेंगे।
पार्क में लगी प्रतिमा का अनावरण करने के बाद वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
खास बात यह है कि इस पार्क को तीन हिस्सों में बांट कर तैयार किया गया है पहला रामगढ़ झील की तरफ नौकायन के और पार्किंग बनाई गई है वहीं दूसरी तरफ त्रिकोण आकार का पाथवे बनाया गया है और इन दोनों के बीच में ओपन जिम बनी साथी साथ बच्चों के खेलने का स्थान है पाक के तीसरे और मुख हिस्से में पार्क है जहां मुख्य कार्यक्रम आयोजित हो सके।