
ईसीआईएल ने आईटीआई अप्रेंटिस के पदों पर जारी की भारी भर्ती, जानें कैसे होगा आवेदन
भारत सरकार के परमाणु उर्जा विभाग के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी, इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल) ने 243 पदों की की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
नई दिल्ली : सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। भारत सरकार के परमाणु उर्जा विभाग के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी, इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल) ने 243 पदों की की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। कंपनी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ईसीआईएल ने विभिन्न ट्रेड में 243 आईटीआई अप्रेंटिस के पदों पर रिक्तयां जारी की है।
आवेदन प्रक्रिया
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में आईटीआई अप्रेंटिसशिप के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार कंपनी की की ऑफिशियल वेबसाइट, ecil.co.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, कंपनी की वेबसाइट पर आवेदन से पहले उम्मीदवारों को भारत सरकार के अप्रेंटिसशिप पोर्टल, apprenticeshipindia.org पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
आवेदन की प्रक्रिया 2 सितंबर 2021 को सुबह 10 बजे से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 16 सितंबर 2021 की शाम 4 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ऑनलाइन सबमिट किये गये अप्लीकेशन की सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड कर लेनी चाहिए और साथ ही अपने अप्लीकेशन के सीरियल नंबर को नोट कर लेना चाहिए।
योग्यता
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में आईटीआई अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) से रिक्तियों से सम्बन्धित ट्रेड में एनसीवीटी सर्टिफिकेट प्राप्त किया होना चाहिए।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन के इक्षुक उम्मीदवारों की आयु 14 अक्टूबर 2021 को 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।वहीँ, OBC उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 28 वर्ष और SC/ST उम्मीदवारों के लिए 30 वर्ष है।
यह भी पढ़ें: लगातार बारिश से जम्मू-कश्मीर पानी-पानी, 11 सितंबर तक बिगड़ा रहेगा मौसम