
ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में पेश, मंदिर होने के कई दावे आये सामने
कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह ने 3 दिनों के सर्वे का लेखा-जोखा अदालत में पेश किया है
नई दिल्ली: वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद(GYANVAPI MOSQUE) विवाद में कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह ने आज सर्वे रिपोर्ट को कोर्ट में पेश कर दिया है। कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह(VISHAL SINGH) ने 3 दिनों के सर्वे का लेखा-जोखा अदालत (COURT)में पेश किया है। वही अभी तक जनवरी मामले में दाखिल सभी याचिकाओं पर कोर्ट 3:00 बजे सुनवाई करेगा।
आज़म खान को राहत,सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम ज़मानत
बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद सर्वेक्षण रिपोर्ट सहायक न्यायालय आयुक्त अजय प्रताप सिंह ने कहा कि कोर्ट में रिपोर्ट पेश कर दी गई कोर्ट में दोनों पक्षों के लोग मौजूद रहेंगे यह रिपोर्ट 12 पेजों की है।
The report has been submitted before the court. People from both sides will be present before the court. It is a 10-15 page long report: Assistant Court Commissioner Ajay Pratap Singh on Gyanvapi mosque survey report pic.twitter.com/lgkfoF59nj
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 19, 2022
गौरतलब है कि कोर्ट के आदेश के बाद आज कोर्ट द्वारा नियुक्त विशेष सहायक आयुक्त एडवोकेट विशाल सिंह ने कहा कि बंद से लिफाफे में 12 पेजों की सर्वे रिपोर्ट के साथ सील बंद लिफाफे में वीडियो चिप भी दाखिल की गई है आया कोर्ट के सामने सब कुछ पेश किया जाएगा।
उत्तराखंड सरकार और भारत पेट्रोलियम बीच साइन हुआ एमओयू, जानिए प्रदेश को क्या मिलेगा लाभ
आपको बता दें कि दूसरे चरण की सर्वे रिपोर्ट सबमिट के पश्चात आज कोर्ट चार्ज याचिका पर सुनवाई करेगा। राखी हटाए गए कोर्ट कमिश्नर अजय कुमार मिश्र ने 6 और 7 मई को कराए गए सर्वे की रिपोर्ट कोर्ट को सौंपी है। लिखो सर्वे रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि मस्जिद में मंदिर होने के कई प्रमाण मिले हैं जिसमें शेषनाग और कई कलाकृतियां सामने आई। मस्जिद में खंडित देवी देवताओं की मूर्तियां, शेषनाग, सिंदूर, कमल आकृत का जिक्र किया गया है और वही रिपोर्ट में दीवाल के कोने में पुराने मंदिरों के अवशेष होने का जिक्र किया गया।