
लखनऊ : आम आदमी पार्टी के महिला शक्ति सम्मेलन शामिल हुए राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद प्रदेश में बिजली बिलों की होली जलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली बिलों को जीरो कर 300 यूनिट तक फ्री बिजली देंगे। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि दिल्ली की तरह उत्तर प्रदेश में भी मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे और यह सुनिश्चित कर सकेंगे कि लोगों को न्यूनतम दरों पर इलाज मिल सके।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में तीसरी बार हमारी सरकार बनने पर दिल्ली के लोगों को फ्री बिजली फ्री पानी और फ्री इलाज मिल रहा है और दिल्ली के मॉडल को हम यूपी में लागू करेंगे।
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जब यह सभी सुविधाएं दिल्ली की दो करोड़ की जनता को मिल सकता है तो उत्तर प्रदेश की जय 25 करोड़ जनता को सुविधाएं क्यों नहीं हो सकती इतना ही नहीं उन्होंने योगी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा हम यूपी के स्कूल देखना चाहते हैं लेकिन वह स्कूल नहीं देखते हैं क्योंकि प्रदेश के स्कूलों की हालत बद से बदतर है।