
ऐसे मौसम के साथ हुआ नए साल का आगाज़, हिल स्टेशनों पर हजारों पर्यटक उठा रहे लुफ्त
देहरादून। उत्तराखंड में नए साल की शुरुआत खुशनुमा मौसम के साथ हुई है। शनिवार को उत्तराखंड में गुनगुनी धूप ने मौसम खुशगवार कर दिया है। जिसकी वजह से ठंड में राहत मिली है। ठंड में राहत मिलने के साथ ही अन्य राज्यों से व स्थानीय पर्यटकों ने मौसम का लुफ्त उठाते है , नए साल का जश्न मना रहे है। हालांकि आने वाले दिनों में मौसम विभाग ने कोहरा और पाला पड़ने की आशंका जताई है। जिसे लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया गया हैं ।
बीते शुक्रवार को भी राज्य में पूरे दिन गुनगुनी धूप खिली रही है। जिसकी वजह से तापमान में दिनभर खिली धूप के कारण तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि, पहाड़ों में सर्द हवाएं चलने से शाम को ठिठुरन महसूस की गई। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में फिलहाल आसमान साफ रहेगा। आगामी दिनों में मैदानों में कोहरा और पहाड़ों में पाला पड़ने की आशंका है। इसे लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, एक जनवरी की रात से प्रदेश में ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। इससे चोटियों पर हल्के हिमपात के आसार बन रहे हैं। ऐसे में सुबह-शाम कड़ाके की ठंड महसूस की जा सकती है।