
पंजाब : फिरोजपुर में Adani Group का प्लांट हुआ बंद, सैकड़ाें काम करने वाले श्रमिक हुए बेरोजगार
फिरोजपुर : लाेगाें के राेजगार पर पंजाब में चल रहे किसान आंदाेलन से संकट और गहरा हो गया है । लुधियाना में कुछ दिन पहले Adani Group का लाजिस्टिक पार्क बंद कर दिया गया था। Adani Group का साइलो प्लांट भी फिरोजपुर के गांव में अब बंद कर दिया गया है जिससे कंपनी द्वारा लगभग 400 श्रमिकों की छुट्टी कर दी गई है। सबसे बड़ी बात यह है कि, यहां काम करने वाले ही अधिकतर युवा किसान परिवाराें से संबंध रखते हैं। Adani Group के इस साइलो प्लांट पर गेहूं और चावल का भंडारण किया जाता है।
धान के सीजन में साइलाे में श्रमिकों का आंकड़ा बढ़ जाता है। कंपनी एडवांस में ही इसके लिए श्रमिकों की बुकिंग कर लेती है, पर इस बार से ऐसा कुछ नहीं होगा। कंपनी द्वारा कहा गया है कि, कई स्तर की बातचीत के बाद किसान नेताओं से बात करने के बाद यह कठिन फैसला लिया गया है। स्थानीय कोर्ट में यह मामला चल रहा है। सरकार ने कोर्ट के आदेश के बाद प्लांट के बाहर प्रदर्शन पर बैठे किसानों को हटाने के लिए यह कदम उठाया है।
डीसी गुरपाल सिंह चहल ने कहा है कि, किसानों से बातचीत के बाद कोई बीच का रास्ता निकालने की कोशिश की जा रही हैं। पर किसान तो हटने के लिए तैयार नहीं हो रहें है। यहां से बाहर निकाले गए श्रमिक ठेके पर काम करते थे। श्रमिकाें के लिए अब बड़ा रोजगार का संकट पैदा हो गया है। साइलाे बंद होने से जिन श्रमिकों का नौकरी छिन गई है, उन श्रमिकों से उनके गुजारे और उनके परिवार के भरण पोषण पर बात की जाएगी।