
22 जनवरी को काशी दौरे पर जाएंगे सीएम योगी, सीएनजी बोट रैली का करेंगे शुभारंभ
वाराणसी : काशी में G-20 क बैठक होने वाली है। जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसके साथ ही तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 22 जनवरी को CNG बोट रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसमें ‘काशी के रंग, ऊर्जा के संग’ थीम पर 150 CNG बोट गंगा में दौड़ेंगी। जिसको लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। बोट रैली के दौरान गंगा में नावों के संचालन पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है।
ये भी पढ़े :- Uttarakhand : जोशीमठ में हुई भारी बर्फबारी, जानिये अगले हफ्ते का कैसा रहेगा मौसम ?
वाराणसी नगर निगम ने यह आदेश जारी किया है। वहीं जल पुलिस को सूचित कर दिया गया है। कहा है कि सुरक्षा वजहों से नमो घाट से लेकर संत रविदास घाट तक सभी मोटर बोट किनारों पर खड़ी रहेंगी। यहां पर CNG बोट रैली निकाली जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी नमो घाट से दोपहर के 3. 30 बजे हरी झंडी दिखाकर CNG बोट रैली का शुभारंभ करेंगे।