
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अमित शाह से मुलाकात करने की खबरों का खंडन किया है। ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि, उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से कोई भी मुलाकात नहीं की है। इसके साथ ही संगठन महामंत्री सुनील बंसल से भी उनकी मुलाकात नहीं हुई है।
ओमप्रकाश राजभर ने आगे कहा है कि, उनकी पार्टी अखिलेश यादव के साथ है और उन्हीं के साथ 2024 कैा लोकसभा चुनाव लड़ेगी। अमित शाह से मिलने और बीजेपी में जाने की खबरें पूरी तरह से निराधार हैं। ये सिर्फ अफवाह फैलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि, उनकी बीजेपी के किसी भी नेता से मुलाकात या बातचीत नहीं हुई है।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी सपा के साथ है और उसी के साथ मिलकर आगामी 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेगी।
दरसअल, कहा जा रहा है कि, ओमप्रकाश राजभर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि, जल्द ही ओमप्रकाश राजभर बीजेपी में दोबारा शामिल होंगे। जिसकी फोटो भी वायरल हो रही है।
फोटो वायरल होने की बात पर राजभर ने कहा कि, ये बीजेपी का पुराना हथकंडा है। पुरानी फोटो वायरल करके सिर्फ अफवाह फैलाई जा रही है।