
रायबरेली बना भाजपा का गढ़: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा
यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बछरावां नगर पंचायत सभागार में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद जिताने का कार्य प्रदेश की जनता ने किया है वह ऐतिहासिक है। हम आप सभी के उसके लिए आभारी हैं।
डिप्टी सीएम ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि एक ही परिवार ने यहां पर कई दशकों तक प्रतिनिधित्व किया है उसके बावजूद भी यहां के हाल बेहाल है। यहाँ कि खस्ताहाल सड़कें, जर्जर बिजली व्यवस्था तथा दम तोड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था रही है।
4 साल से ज्यादा बीजेपी की सरकार बने हो गए हैं ऐसे में रायबरेली की जनता खुद इस बात की साक्षी है कि भरपूर बिजली तथा स्वास्थ्य एवं सड़कें प्रदान की गई हैं।
उन्होंने कहा कि अब रायबरेली कांग्रेस का गढ़ नहीं बचा बल्कि अब तो यह बीजेपी का घर है। यहां के समस्त नागरिक परिवार के सदस्य हैं। भाजपा जिले के प्रत्येक व्यक्ति का सम्मान करती है।
उन्होंने कहा आने वाले समय में यहां की सभी विधानसभा सीटें तथा ब्लॉक प्रमुख की सीटें भाजपा की आप सभी के आशीर्वाद से होंगी। कांग्रेस और बसपा का पूरे प्रदेश में जिला पंचायत में खाता ना खुलना इस बात का संकेत है कि अब यूपी के लोग सब कुछ जान चुके हैं।
उन्होंने कहा कि कोविड जैसी खतरनाक बीमारी से लोगों को बचाना उन्हें उपचार एवं टीका लगाना यूपी सरकार की जिम्मेदारी है और वह पूरी तरह से निर्वहन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: भोजपुरी सिंगर के भाई की शादी में उड़ी कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां