
यूपी : विश्वकर्मा जयंती पर अखिलेश ने सरकार पर साधा निशाना
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज भगवान विश्वकर्मा की जयंती विश्वकर्मा
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज भगवान विश्वकर्मा की जयंती विश्वकर्मा महासभा के लोगों के द्वारा समाजवादी पार्टी कार्यालय में बनाया । इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मौजूद रहे। इस दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर विश्वकर्मा समाज का अपमान करने का आरोप लगाया। साथ ही अखिलेश यादव ने कहा की यूपी में समाजवादी की सरकार बनते हैं भगवान विश्वकर्मा की छुट्टी बाहर की जाएगी साथ ही साथ लखनऊ के गोमती नगर के तट पर भगवान विश्वकर्मा के भव्य मंदिर का निर्माण होगा।
इस दौरान अखिलेश यादव ने प्रदेश में हो रही झमाझम बारिश से हुई भारी क्षति और मौतों को लेकर सरकार पर आरोप लगाया कहा कि इस सरकार ने कोई भी इंतजाम नहीं किए हैं अब यह सरकार प्रदेश से जाने वाली है हर वर्ग का आदमी अपमानित हुआ है योगी सरकार ने केवल झूठ बोलने का रिकॉर्ड बनाया है।
अखिलेश ने यहां तक कि कहा कि बीजेपी वालों का एक ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट है यहां उन्हें सच बोलना नहीं सिखाया जाता है और समाज में सच बोलने पर सजा दी जाती है अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने उसका नाम पूजा की छुट्टी ही समाप्त कर दी है जिससे विश्वकर्मा समाज का अपमान हुआ है इसने हनुमान का गदा भगवान कृष्ण का चक्र बनाया उसी को योगी जी ने खत्म कर दिया।
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी के लोग सीधे होते हैं क्यों मैं मोबाइलों पर जो चीजें आती हैं हम उस पर यकीन कर लेते हैं क्योंकि बीजेपी मीडिया में रावण बैठा देश का सबसे बड़ा चुनाव है बिहार में बेईमानी से सरकार बनेगी जिसमें जबरन सत्ता हासिल की लेकिन बंगाल में जनता ने सही जवाब दिया। विधानसभा चुनाव में जनता को डीएम और ईवीएम दोनों से ही सावधान रहना होगा क्योंकि यही दोनों में बीजेपी के सबसे बड़े हथियार है।