
ब्रेकिंग : आदित्य ठाकरें ने ट्विटर प्रोफाइल में किया बदलाव, बायो से हटाया मंत्री पद
महाराष्ट्र : 27 घंटों की लम्बी मशक्कत के बाद आखिरकार महाराष्ट्र के सीएम उद्व ठाकरें(udv thackeray) ने हार मान ही ली है. इसके साथ ही उन्होने ये संकेत दिए है की बागी एकनाथ सिंदे को नहीं मनाया जा सकता है. इसका सीधा तात्पर्य यह निकलता है की महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्भव ठाकरें को अपने पद को छोड़ना होगा. इसके साथ ही, शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की महाविकास अघाड़ी सरकार का आखिरी वक्त आ गया। इसके साथ ही आपको यह भी बता दे कि, उद्धव को उसी मोर्चे पर मात खानी पड़ी जिसका वो दंभ भरते थे। बागी शिवसैनिकों का गुट इसी आरोप के साथ उन्हें आधे कार्यकाल में ही सत्ता की कुर्सी से उतार दिया कि उन्होंने अपने पिता बाला साहेब ठाकरे के हिंदुत्व की राह छोड़ दी है।
ये भी पढ़े :- ब्रेकिंग: महाराष्ट्र में बढ़ा सियासी सस्पेंस! आज इस्तीफा दे सकते हैं उद्धव ठाकरे
आदित्य ठाकरे ने ट्विटर प्रोफाइल में किया बदलाव
मुख्यमंत्री के पुत्र आदित्य ठाकरे(Aditya Thackeray) ने अपना ट्विटर प्रोफाइल बदल लिया है। उन्होंने नए प्रोफाइल में खुद के मंत्री होने की बात हटा ली है। हालांकि, जब तक विधानसभा में शक्ति परीक्षण नहीं हो जाए या फिर बिना शक्ति परीक्षण के ही मुख्यमंत्री अपना त्याग पत्र राज्यपाल को नहीं सौंप दें तब तक तो सरकार उद्धव ठाकरे की ही है जिसमें आदित्य ठाकरे पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन के साथ-साथ पर्यटन और प्रॉटकॉल मंत्री हैं।