
कपिल शर्मा शो में बिगड़े सोनू निगम के सुर, फिर फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन, देखकर हो जाएंगे हैरान
कपिल शर्मा शो के आने वाले एपिसोड में आप सोनू निगम , हरिहरन और शान को एक साथ देख पाएंगे। अभी हाल ही में इस अपकमिंग शो का प्रोमो रिलीज किया गया है। जिसमे आप सभी सिंगर को अलग अलग प्रयोग करते देख पाएंगे। हालांकि इस तरह के प्रयोग दी कपिल शर्मा शो लगभग हर सेलिब्रिटी के साथ होते हो है।
….तो ऐसे बदली सिंगर की आवाज
दरअसल कपिल शर्मा शो पर आने वाले तीनो सिंगर से हीलियम गैस इनहेल करने के लिए कहते हैं। और जब जब ये गैस भरी सांस ले लेते हैं तो उसके बाद वह उनसे गाना गाने या कुछ बोलने को कहते हैं। इस एपिसोड में कपिल सिंगर के साथ ऐसा करते नजर आएंगे। इस प्रयोग की शुरुआत सिंगर शान के साथ कि जाएगी।
कपिल शर्मा ने किया ये प्रयोग
कपिल शर्मा सिंगर शान गैस इनहेल किये जाने के बाद फिल्म ‘फना’का गाना चांद सिफारिश गाने को कहते है। वे जैसे ही गाने की शुरुआत करते है उनकी बदली हुई होती है। उनकी बदली हुई आवाज सुनकर सब हंस पड़ते है। इसके बाद सिंगर हरिहरण गैस इनहेल करते हैं और ‘चप्पा चप्पा चरखा चले’ सॉन्ग गाते हैं. हरिहरण की बदली हुई आवाज सुनकर सभी दर्शक अपनी हंसी रोक नहीं पाते है और जोर से हंस पड़ते है।
बिगड़ी आवाज से भी गाने को बनाया खूबसूरत
अंत मे बारी आती है सोनू निगम की , वे भी हीलियम गैस लेकर जैसे ही अग्निपथ का “मार जाऊं या जी लूं जरा”गाते है। उनकी आवाज भी बिल्कुल बदली होती है ।लेकिन फिर भी सोनू निगम अपनी बिगड़ी आवाज से ही उस गाने को खूबसूरत कर देते है। आपको बता दे कि सोनू निगम अपनी खूबसूरत आवाज के लिए जाने जाते है।