
चिराग की आशीर्वाद यात्रा पर BJP की नजर, उसके बाद ही होगा मंत्रिमंडल विस्तार !
वेट एंड वॉच के मूड में BJP
Desk: लोजपा में चल रही चाचा- भतीजे की लड़ाई पर भले ही भाजपा ने अभी तक अपनी कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है. लेकिन वे अभी भी वेट एंड वॉच के मूड में चल रही हैं. यहीं वजह है कि 20 जून को होने वाली कैबिनेट विस्तार अब जुलाई में होने की संभावना हैं. कहा जा रहा है कि इसके पीछे की वजह BJP अभी चिराग पासवान की 5 जुलाई वाली ‘आशीर्वाद यात्रा’ पर नजर टिकाए हुए है.
मिली जानकारी के अनुसार ये चर्चा थी कि इस बार के इस बार के मंत्रिमंडल विस्तार में LJP को भी शामिल किया जाएगा. लेकिन चाचा-भतीजे की लड़ाई के कारण लोजपा में आई टूट के बाद बीजेपी ने अपने हाथ खींच लिए और बस मुखदर्शक बन के पूरे खेल को देखती रही.
उधर पशुपति पारस ने पांच सांसदों को लेकर LJP पर अपना दावा ठोक दिया है. तो इधर चिराग ने पार्टी पर अपना हक जमाने के लिए चाचा सहित पांचों सांसदों को पार्टी से निकाल दिया. लोजपा की इन्हीं सब बातों को देते हुए मंत्रिमंडल विस्तार पर ग्रहण लगा दिया है.
आपको बता दें कि देश के कई राजनीतिकार का मानना है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार LJP विवाद में फंसा है. BJP अभी चिराग पासवान की 5 जुलाई वाली ‘आशीर्वाद यात्रा’ पर नजर टिकाए हुए है. इस यात्रा को चिराग पासवान हाजीपुर से शुरू कर रहे हैं. BJP देखना चाहती है कि चिराग पासवान में उनके पिता रामविलास पासवान वाली बात है कि नहीं. चिराग पासवान की इस यात्रा के बाद ही BJP भी फैसला लेगी और संभवत: चुनाव आयोग भी इसी के आसपास अपना फैसला सुनाएगा.