
उत्तराखंड : पुलिस की पिटाई से युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव
उत्तराखंड : कालगढ़, कोटद्वार में एक युवक की पुलिस द्वारा पिटाई किये जाने के बाद उसकी मौत हो गई। जिससे परिजनों में काफी गुस्सा है। उन्होंने थाने के सामने शव को रखकर हंगामा किया। पुलिस ने अभी इस बारे में कुछ भी कहने से मना किया है।
कॉर्बेट टारगेट रिसर्वे , झरना रेंज के पास का ये मामला है। जहाँ वन विभाग ने अपनी एक राइफल के गुम होने की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने सोनू कुमार जो कि पूर्व में वन विभाग में फायर वॉचर का काम करता था को शक के आधार पर गिरफ्तार किया। वन विभाग ने उसके ऊपर ही चोरी का आरोप लगया था। कल रात को सोनू की उपचार के दौरान मौत हो गई। जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए।
ग्रामीणों ने आरोप लगया कि वन विभाग और पुलिस ने सोनू को प्रताड़ित किया। जिससे उसकी मौत हुई। उन्होंने कानूनी कारवाही के साथ साथ मुआवजे की मांग की। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व अपने तरफ से विभागीय जांच भी करवा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि सोनू को इतना मारा गया कि उसे बिजनोर ले जाना पड़ा लेकिन रास्ते मे ही उसने दम तोड़ दिया।