
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व आज एक बार फिर बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ताबड़तोड़ शिलान्यास, घोषणाओं और आधे अधूरे कार्यो का उद्घाटन करने से किसी पार्टी का जनाधार नहीं बढ़ने वाला है। उन्होंने बिना नाम लिए समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले दूसरी पार्टियों से निष्कासित लोगों को शामिल करने से कोई पार्टी मजबूत नहीं होती।
आज प्रेस वार्ता करते हुए मायावती ने सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव घोषित होने से कुछ समय पहले केंद्र उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा ताबड़तोड़ घोषणाएं शिलान्यास वादे अधूरे कार्यों के उद्घाटन से भी पार्टी का जनाधार बढ़ने वाला नहीं। क्योंकि प्रदेश की जनता यह सब कुछ समझ चुकी है किया आप पार्टी केवल सत्ता पाने के लिए कार्य कर रही है। मैं प्रदेश की जनता को कहना चाहती हूं कि ऐसे सभी हथकंडे से सावधान रहने की जरूरत है।