
हरिद्वार में सामने आया चौका देने वाला वाकया, अन्तिम संस्कार से पूर्व चल पड़ी मृतक की सांसें
हरिद्वार। उत्तराखंड के जिला हरिद्वार के खानपुर इलाके में चौका देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक मृत व्यक्ति की अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी, इस दौरान अचानक से मृतक की सांस चल उठी। यह देख मृतक के परिजन घबरा गए और मृतक को तुरंत अस्पताल ले गए। जहां वह जीवित है और उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
खानपुर क्षेत्र के कर्णपुर गांव रहने वाले अजब सिंह की बीमारी चलते उसे डोईवाला के एक अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती करवाया गया था। बताया गया कि उनका ब्लड प्रेशर काफी कम हो गया था। उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें वेंटीलेटर पर रखा था। इसके बाद भी जब मरीज की तबियत ठीक नहीं हुई तो घर वाले उसे घर ले आए। इसी दौरान उसकी सांस रुक गयी। जिसपर परिवार वालों में उसे मृत समझ उसके अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू कर दी।
अंतिम संस्कार की तैयारी के दौरान जब मृतक को नहलाया जा रहा था, तभी उनकी सांस चलती महसूस हुई। इसके बाद आनन फानन स्वजन उन्हें अस्पताल लेकर आए। फिलहाल लक्सर के एक अस्पताल में ग्रामीण को भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।