
India Rise Special
पचास फिसदी कम हुआ झारखंड में शादियों का खर्चा
कोरोना ने शादी का बजट बदल दिया है। पिछले साल नवंबर के मुकाबले बजट में 40-50 फीसदी की कटौती की गई है, लेकिन इससे बाजार को नुकसान हो रहा है। जहां नवंबर में शादी में 10-12 लाख रुपए खर्च हुए थे, वहीं अब जनवरी में यह लगभग आधी हो गई है। क्योंकि कोरोना की गाइडलाइंस के मुताबिक अब शादी में सिर्फ 100 लोग ही शामिल हो सकते हैं।
डेकोरेटर, कैटरर्स, बैंड, लाइटिंग और फूलों की लागत कम की जा रही है। नवंबर में सभी होटल बुक हो गए थे, लेकिन इस बार लोग पूरे होटल की जगह सिर्फ होटल हॉल या खुली जगह बुक कर रहे हैं। कैरिना ने भी फूलों के कारवां पर असर डाला है.
20 से 30 जनवरी के बीच 9 शुभ मुहूर्त हैं। सज्जाकारों ने बताया कि जिले में इस समय करीब 400 शादियां होंगी। लेकिन, कई परिवारों को जिनको कोरोना पर शक है, उन्होंने शादी टाल दी है।