Career

योग में करियर : योग में करियर बनाने का है सुनहरा अवसर, यहां जानें कोर्स और योग शिक्षण संस्थान के बारे में !

विश्व के सभी देशों में योग का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। भारत में भी योग को अब बहुत ही महत्व दिया जाने लगा है। योग के फायदों को दुनिया को बताने के लिए हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। योग से तरह-तरह के योग करने से कई बार शरीर की सुस्ती छूमंतर हो जाती है। योग करने से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि मन भी खुश होता है। योग के बढ़ते लोकप्रियता को देखते हुए इस क्षेत्र में करियर के भी अवसर बढ़ें हैं।

योग में करियर बनाने के लिए कई डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स उपलब्ध हैं। इसकी शुरुआत 12वीं और ग्रेजुएशन के बाद की जा सकती है। पूरी दुनिया में योग के बढ़ते क्रेज को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि योग को करियर ऑप्शन बनाना एक अच्छा फैसला होगा।

भारत में, योग प्रशिक्षक का औसत वेतन प्रति माह 10 हजार से 25 हजार के बीच होता है, स्कूलों में टीजीटी स्केल 35 से 40 हजार वेतन मिल सकता है। विदेश में इस क्षेत्र में एक अच्छा वेतन पैकेज प्राप्त कर सकते हैं। आजकल स्कूलों और कॉलेजों में भी योग शिक्षक रखें जा रहे हैं।

करें ये कोर्स-

12वीं और ग्रेजुएशन के बाद बैचलर ऑफ आर्ट्स (योग), मास्टर इन आर्ट्स (योग), पीजी डिप्लोमा करके योग के क्षेत्र में करियर बनाया जा सकता है। योग एक्सपर्ट बनने के लिए आप आप 5 साल का बैचलर ऑफ नैचुरोपैथी एंड योगिक साइंसेज (बीएनवाईएस) कर सकते है। योग में पीजी डिप्लोमा कोर्स करने के लिए आपको 50 प्रतिशत अंक से ग्रेजुएट होना आवश्यक है ।

आप बीएससी इन योगा साइंस कर सकते हैं, पर इसके लिए 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायॉलजी का होना जरूरी है। इसके अलावा जो लोग सिर्फ योग सीखना चाहते हैं, उनके लिए 2-3 महीने के सर्टिफिकेट कोर्स भी हैं।

यहां से कर सकते हैं ये कोर्स-

  • मोरारजी देसाई नेशनल इस्टीट्यूट ऑफ योग, दिल्ली (ग्रेजुएट करने के बाद यहां से 3 साल का बी.एससी योगा साइंस, 1 साल का डिप्लोमा और कुछ पार्ट टाइम योग के कोर्स किए जा सकते हैं।
  • देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार, उत्तराखंड (यहां से आप योग मे बी.एससी से लेकर पी.एचडी तक के कोर्स कर सकते हैं)
  • बिहार योग भारती, मुंगेर (यहां से 4 महीने और 1 साल का कोर्स कर सकते हैं)।
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ योगा एंड नेचुरोपैथी, नई दिल्ली
  • ईशा हठ योग स्कूल, कोयंबटूर
  • पतंजलि इंटरनेशनल योग फाउंडेशन ऋषिकेश, उत्तराखंड
  • कैवल्यधाम लोनावाला, महाराष्ट्र
  • भारतीय विद्या भवन, दिल्ली (यहां से आप 6 महीने से लेकर 1 साल तक का कोर्स कर सकते हैं)।
  • राजर्षि टंडन विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश
  • श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
  • योग संस्थान सांताक्रूज, मुंबई
  • श्री श्री योग विद्यालय, उदयपुरा, कर्नाटक
  • बिहार योग विद्यालय, बिहार
  • विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, विवेकानंदपुरम, कन्याकुमारी
  • महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: