
Rajasthan: 1 सितंबर से दो शिफ्ट में लगेंगी 9वीं से 12वीं की कक्षाएं, जल्द जारी होगा SOP
Rajasthan: देश मे अब धीरे-धीरे कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार में कमी आ रही है। इसके मद्देनजर सभी राज्यों में ढील दी जा रही हैं इसी क्रम में राज्यों में स्कूल खोल दिए गए हैं। वहीं कुछ राज्यों में स्कूलों को खोलने की तैयारियां की जा रही हैं।
एक सितंबर से राजस्थान (Rajasthan) में भी 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोल दिए जाएंगे। स्कूलों में इस दौरान कोरोना की गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा। स्कूल आने का समय भी अलग-अलग होगा ताकि स्कूलों में भीड़ ने हो। सुबह साढ़े सात बजे से 9वीं व 11वीं के छात्रों को स्कूल आना होगा। जबकि 10वीं व 12वीं के स्टूडेंट्स 8 बजे स्कूल आयेंगे। इसके अलावा दोनों क्लास की छुट्टी में भी आधे घंटे का अंतर रहेगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में SOP के प्रस्ताव भेज दिए हैं। जिसे सरकार की स्वीकृति के बाद जारी किया जाएगा।
पिछले दिनों राज्य सरकार ने कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की थी। घोषणा पत्र में कहा गया इन सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल एक सितम्बर से शुरू हो रही और सभी को SOP का पालन करना अनिवार्य होगा। पिछले सेशन में SOP जारी की गई थी तभी स्कूल शुरू किया गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से नियम बनाए जा रहे हैं कि छात्रों को स्कूल तभी एंट्री दी जाएगी, जब वे पैरेंट्स से लिखित में परमिशन लेंगे. वहीं, कोई पैरेंट्स अपने बच्चों को स्कूल आने की परमिशन नहीं देते हैं, तो उन्हें जबरन स्कूलों द्वारा नहीं बुलाया जाएगा.
इन नियमों का स्कूलों में पालन कराना होगा जरूरी
स्टूडेंट्स के बीच में सोशल डिस्टेंसिंग रहेगी। अगर तीन स्टूडेंट्स के एक ही टेबल पर बैठने की व्यवस्था है तो वहां बीच की सीट खाली रहेगी। साथ ही बच्चों को लंच के लिए ओपन स्पेस उपलब्ध कराना होगा। वहीं, इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि बच्चे एक फिर वाटर बॉटल या लंच शेयर न करें। इसके अलावा सभी शिक्षक, स्टाफ और छात्रों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा।
अगर कोई छात्र इस दौरान मास्क नहीं लगाकर आता है तो उन्हें मास्क स्कूलों द्वारा भी मुहैया कराया जाएगा। स्कूलों में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते प्रार्थना भी नहीं होगी। साथ ही खेलकूद की गतिविधियों पर भी रोक रहेगी। इसके अलावा स्टाफ, बच्चों जिनको खांसी-बुखार होगा उन्हें स्कूल नहीं बुलाया जाएगा। वहीं, परिवार में कोरोना संक्रमित आने वाले बच्चों को भी स्कूल नहीं बुलाया जाएगा।
Jammu-Kashmir : अवंतीपोरा एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने 2 आतंकी मार गिराए