
India Rise Special
किराया न बढ़ाने पर बसें कर देंगे सरेंडर – जीएमओयू
उत्तराखंड। उत्तराखंड की सबसे बड़ी मोटर कम्पनी जीएमओयू ने किराया न बढ़ाये जाने पर बसें सरेंडर कर देने की बात कहीं है। जीएमओयू के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल ने कहा कि तत्काल चल रही किराया दरों पर अब बस चला पाना मुश्किल हो रहा है।
निजी बसों का किराया बढ़ाने की उठी मांग
उत्तराखंड के परिवहन कारोबारियों ने निजी बसों का किराया सरकारी बसों की दर पर किये जाने की मांग की है। रोडवेज निजी बसों के आंकलन में 20 फीसदी ज्यादा किराया लेता है। इसलिए अब निजी बसों कारोबारियों ने किराए की दर बढ़ाये जाने की मांग उठाई है। पटवाल ने बताया कि इस बाबत मुख्यमंत्री और मुख्यसचिव को भी ज्ञापन दे दिए गए हैं। गढ़वाल के विभिन्न रुट पर जीएमओयू की 350 बसें चल रही हैं।