
लखनऊ : धारा 144 उल्लंघन के उल्लंघन पर अखिलेश के खिलाफ FIR दर्ज
गौतम पल्ली थाने में एफआईआर दर्ज
लखनऊ : लखीमपुर खीरी में हुए किसान हिंसा में 4 किसानों की मौत के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने आवास के बाहर धरने पर बैठ गए थे जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। बता दें कि अखिलेश यादव पर पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन का आरोप लगाते हुए राजधानी लखनऊ के गौतम पल्ली थाने में एफ आई आर दर्ज की है। पुलिस ने अखिलेश यादव पर धारा 144 के उल्लंघन और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया है।
गौरतलब है कि वहीं दूसरी तरफ अखिलेश यादव के अलावा गौतम पल्ली थाने के सामने पुलिस की गाड़ी रुकने के आरोप में अमित मास्टर के नाम से बी एफ आई आर दर्ज की गई है। अमित अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं लेकिन पुलिस लगातार अमित को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है।
बता दें कि लखीमपुर हिंसा में किसानों की मौत के बाद अखिलेश यादव उनके परिजनों से मिलना चाहते थे। लेकिन जिला प्रशासन ने उन्हें अनुमति नहीं दी। अखिलेश यादव अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ लखीमपुर जाना चाहते थे लेकिन अनुमति न मिलने पर वह अपने आवास के बाहर धरने पर बैठ गए। पुलिस के काफी देर मनाने के बाद अखिलेश यादव ने जब बात नहीं मानी तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर दी।