
India Rise Special
UP Election 2022 Result : BJP ने बुलंदशहर की सभी सीटों पर मारी बाजी
9 विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है।
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की वोटिंग आगे बढ़ती जा रही है, रुझान और दिलचस्प होते जा रहे हैं। यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। बुलंदशहर जिले की सभी सीटों पर बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है। बुलंदशहर सदर सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप चौधरी, स्याना से देवेंद्र सिंह लोधी, डिबाई से सीपी सिंह, शिकारपुर से अनिल शर्मा, खुर्जा से मीनाक्षी सिंह और अनूपशहर से संजय शर्मा ने शानदार जीत दर्ज की है।
गोरखपुर जिले की सभी 9 विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है। गोरखपुर शहर से सीएम योगी आदित्यनाथ, चिल्लूपार से बीजेपी के राजेश त्रिपाठी, बांसगांव से विमलेश पासवान, खजनी से श्रीराम चौहान, सहजनवा से प्रदीप शुक्ला, गोरखपुर ग्रामीण से विपिन सिंह, कैम्पियरगंज से फतेह बहादुर सिंह, पिपराइच से महेन्द्र पाल सिंह, चौरीचौरा से श्रवण कुमार निषाद ने शानदार जीत दर्ज की है।