
India Rise Special
सड़क हादसे में नैनीताल के युवा समाजसेवी और व्यवसायी जितेंद्र सिंह की मौत
उत्तराखंड। उत्तराखंड के जिला नैनीताल के युवा समाजसेवी और व्यवसायी जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू का मुरादाबाद में हुई सड़क दुर्घटना के चलते मौत हो गई। समाजसेवी जितेंद्र अपने पीछे मां, पत्नी, दो नन्हीं बेटियों को छोड़ गए हैं। समाजसेवी जितेंद्र के निधन से शहर शोक में डूब गया है।
मल्लीताल इलाके के रहने वाले एवं कोका कोला के डिस्ट्रीब्यूटर जितेंद्र उर्फ जीतू भाई कार्य के चलते से दिल्ली गए थे। बीती रात वह दिल्ली से लौट रहे थे, मुरादाबाद के समीप खाना खाने के बाद सड़क पार कर रहे थे कि तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। उन्हें तत्काल नजदीकी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।